एम्स बिलासपुर ने मुख कैंसर उपचार में रचा नया कीर्तिमान, प्लास्टिक सर्जरी पुनर्निर्माण में स्थापित किए नए मानक

Image
बिलासपुर। एम्स बिलासपुर ने मुख कैंसर (Oral Cancer) के उपचार और पुनर्निर्माण सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने जटिल प्लास्टिक सर्जरी पुनर्निर्माण प्रक्रियाओं में नए मानक स्थापित करते हुए उत्तर भारत के एक अग्रणी तृतीयक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपनी पहचान और मजबूत की है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में एम्स बिलासपुर में मुख कैंसर से पीड़ित 60 मरीजों की जटिल सर्जरी और सफल पुनर्निर्माण किया गया है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. नवनीत ने बताया कि “पुनर्निर्माण सर्जरी मुख कैंसर उपचार का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल शारीरिक संरचना ही नहीं, बल्कि रोगियों की वाणी, निगलने की क्षमता और आत्मसम्मान को भी पुनर्स्थापित करती है।” एक ही छत के नीचे समग्र उपचार एम्स बिलासपुर में मुख कैंसर का उपचार बहु-विषयक (Multidisciplinary) टीम द्वारा किया जाता है। ऑन्कोसर्जरी, ईएनटी और दंत चिकित्सा विभाग मिलकर ट्यू...

यूको आरसेटी बिलासपुर में सम्पन्न हुआ ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट का 35 दिवसीय प्रशिक्षण




बिलासपुर

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के माध्यम से बिलासपुर जिला में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का 35 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में 33 महिलाओं ने भाग लिया।

संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है तथा जिला के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है।

 अब तक जिला में बहुत से युवाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्रदान करता है जिनमें ड्रेस डिजाईनिंग, ब्यूटीपार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राइविंग आदि शामिल हैं।
उन्होंने लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, स्टैंड अप-इंडिया और बहुत सी अन्य ऋण सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी यूको आरसेटी बिलासपुर में कोई भी बताये गए प्रशिक्षणों का निशुल्क लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवा सकते।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार