एम्स बिलासपुर ने मुख कैंसर उपचार में रचा नया कीर्तिमान, प्लास्टिक सर्जरी पुनर्निर्माण में स्थापित किए नए मानक
बिलासपुर। एम्स बिलासपुर ने मुख कैंसर (Oral Cancer) के उपचार और पुनर्निर्माण सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने जटिल प्लास्टिक सर्जरी पुनर्निर्माण प्रक्रियाओं में नए मानक स्थापित करते हुए उत्तर भारत के एक अग्रणी तृतीयक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपनी पहचान और मजबूत की है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में एम्स बिलासपुर में मुख कैंसर से पीड़ित 60 मरीजों की जटिल सर्जरी और सफल पुनर्निर्माण किया गया है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. नवनीत ने बताया कि “पुनर्निर्माण सर्जरी मुख कैंसर उपचार का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल शारीरिक संरचना ही नहीं, बल्कि रोगियों की वाणी, निगलने की क्षमता और आत्मसम्मान को भी पुनर्स्थापित करती है।” एक ही छत के नीचे समग्र उपचार एम्स बिलासपुर में मुख कैंसर का उपचार बहु-विषयक (Multidisciplinary) टीम द्वारा किया जाता है। ऑन्कोसर्जरी, ईएनटी और दंत चिकित्सा विभाग मिलकर ट्यू...
Comments
Post a Comment