घुमारवीं पुलिस ने 30.1 ग्राम चिट्टा के साथ 3 युवक दबोचे

Image
बिलासपुर   जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त और नाकाबंदी के दौरान बलोह के पास मलयावर लिंक रोड पर की गई। पुलिस द्वारा रोकी गई HP82A-6609 नंबर की गाड़ी में सवार तीन युवकों से कुल 30.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है: प्रिंस कुमार, पुत्र कर्म चंद, निवासी डावण, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 29 वर्ष) राज कुमार, पुत्र बृज लाल, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 25 वर्ष) लेख राज, पुत्र राकेश कुमार, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 25 वर्ष) तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना घुमारवीं में ND&PS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी घुमारवीं ने पुष्टि की है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार



बिलासपुर

 हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष डिटेक्शन टीम ने रविवार को बलोह टोल प्लाजा के पास एक नाके के दौरान कार (PB65AX8671) से 298.67 ग्राम चरस बरामद की। इस दौरान पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक भारतीय नागरिक और एक अफ्रीकी मूल का व्यक्ति शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
1. रिदम बिष्ट, पुत्र रणबीर बिष्ट, निवासी सेक्टर-66, मोहाली, पंजाब (उम्र 24 वर्ष)।
2. सर्जियो लैम्पायव नामबुराटे जूनियर, मोज़ाम्बिक (अफ्रीका) का नागरिक, जो वर्तमान में सेक्टर-79, मोहाली, पंजाब के हाउसफीड कॉम्प्लेक्स में रहे रहा था (उम्र 25 वर्ष)।



इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
रविवार को विशेष डिटेक्शन टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था। इस दौरान संदिग्ध नंबर की एक कार (PB65AX8671) को रोका गया। जब पुलिस ने गहन जांच की, तो कार से लगभग 298.67 ग्राम चरस बरामद हुई। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ हिमाचल के किसी क्षेत्र से लेकर आए थे और इसे पंजाब में सप्लाई करने की फिराक में थे।



पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा, "नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हमारी टीम को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी इस चरस की सप्लाई कहां और किसे करने वाले थे। पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"


बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बढ़ा लोगों का विश्वास
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। प्रशासन का कहना है कि नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि यदि उन्हें अपने आसपास नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Popular posts from this blog

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार