एम्स बिलासपुर ने मुख कैंसर उपचार में रचा नया कीर्तिमान, प्लास्टिक सर्जरी पुनर्निर्माण में स्थापित किए नए मानक

Image
बिलासपुर। एम्स बिलासपुर ने मुख कैंसर (Oral Cancer) के उपचार और पुनर्निर्माण सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने जटिल प्लास्टिक सर्जरी पुनर्निर्माण प्रक्रियाओं में नए मानक स्थापित करते हुए उत्तर भारत के एक अग्रणी तृतीयक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपनी पहचान और मजबूत की है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में एम्स बिलासपुर में मुख कैंसर से पीड़ित 60 मरीजों की जटिल सर्जरी और सफल पुनर्निर्माण किया गया है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. नवनीत ने बताया कि “पुनर्निर्माण सर्जरी मुख कैंसर उपचार का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल शारीरिक संरचना ही नहीं, बल्कि रोगियों की वाणी, निगलने की क्षमता और आत्मसम्मान को भी पुनर्स्थापित करती है।” एक ही छत के नीचे समग्र उपचार एम्स बिलासपुर में मुख कैंसर का उपचार बहु-विषयक (Multidisciplinary) टीम द्वारा किया जाता है। ऑन्कोसर्जरी, ईएनटी और दंत चिकित्सा विभाग मिलकर ट्यू...

सिरमौर के शिलाबाग में रस्साकशी हादसारस्सा टूटने से 10 फीट गहरी ढांक में गिरे प्रतिभागी, 17 घायल


सिरमौर 


सिरमौर जिले के शिलाबाग क्षेत्र में आयोजित एक रस्साकशी प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रतियोगिता के दौरान अचानक रस्सा टूट जाने से प्रतिभागी करीब 10 फीट गहरी ढांक में जा गिरे। हादसे में कुल 17 लोग घायल हो गए, जिनमें 15 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।


हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है। घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही ऑनकॉल ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक आपातकालीन कक्ष पहुंचे और घायलों का उपचार शुरू किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को ऑर्थो वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि कई घायलों के पांव और बाजू में फ्रैक्चर पाए गए हैं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक देर रात एक साथ बड़ी संख्या में घायल पहुंचने से कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी। हालात को संभालने के लिए मेडिसन, हड्डी रोग और सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों सहित आठ से नौ चिकित्सकों की टीम ने आपातकालीन कक्ष में मोर्चा संभाला।


घायलों से मिली जानकारी के अनुसार शिलाबाग के लेहूनाना क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। रस्साकशी के दौरान मैदान में जगह कम होने के कारण जैसे ही रस्सा टूटा, महिलाएं संतुलन खोकर ढांक की ओर गिर गईं। इस दौरान पास में खड़े दो पुरुष भी संतुलन बिगड़ने से खाई में जा गिरे।

शिलाबाग निवासी सुषमा ने बताया कि रस्साकशी के दौरान अचानक रस्सा टूट गया, जिससे प्रतिभागी ढांक की ओर गिर गए। उन्होंने बताया कि पांच महिलाओं को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दो घायलों की सर्जरी भी की गई है।


हादसे को लेकर असमंजस
घटना को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का दावा है कि यह हादसा खेल प्रतियोगिता के दौरान नहीं, बल्कि प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद ग्रामीणों को ले जा रही एक पिकअप जीप के पलटने से हुआ। हालांकि इस संबंध में अभी तक पुलिस के पास कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं पहुंची है।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश पंवार ने बताया कि रस्साकशी प्रतियोगिता में घायल लोगों को देर रात अस्पताल लाया गया था और करीब नौ चिकित्सकों की टीम ने तुरंत उपचार उपलब्ध कराया।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार