डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

बिलासपुर के निजी स्कूल में प्लस टू छात्र से बर्बरता, मामला पहुंचा थाना




अभिभावकों में आक्रोश, स्कूल प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल



बिलासपुर

शिक्षा के मंदिर में हिंसा का घिनौना चेहरा सामने आया है। जिले के कंदरोर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में प्लस टू कक्षा के छात्र के साथ स्कूल इंचार्ज द्वारा डंडे से कथित रूप से मारपीट की गई। आरोप है कि छात्र को स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट थमाकर गेट से बाहर कर दिया गया, और इसकी जानकारी उसके माता-पिता को तक नहीं दी गई।

यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। छात्र का कहना है कि दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन स्कूल इंचार्ज पवन कुमार ने सिर्फ उसी के साथ मारपीट की। “डंडे से मारा गया, धमकाया गया और स्कूल से निकाल दिया गया,” छात्र ने रोते हुए कहा।

जब यह बात छात्र के माता-पिता को पता चली, तो वे बेटे को लेकर सीधे सदर थाना पहुंचे। थाने में माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस ने तत्काल स्कूल के प्रधानाचार्य और स्कूल इंचार्ज पवन कुमार को बुलाकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू करवाई।

अंदर की कहानी – दो छात्रों की बहस, एक पर गिरी गाज
सूत्रों के अनुसार, प्लस टू कक्षा के दो छात्र आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए थे। इसके बाद स्कूल इंचार्ज ने सिर्फ एक छात्र पर कार्रवाई करते हुए उसके साथ कथित रूप से मारपीट की। इसके बाद छात्र को बिना कोई नोटिस दिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट देकर निकाल दिया गया।

अभिभावकों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
थाने में मौजूद छात्र के माता-पिता ने पुलिस के समक्ष मांग की कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। “हमारे बेटे को पीटकर स्कूल से बाहर निकाल दिया गया, वो भी बिना किसी जानकारी या चेतावनी के। अगर यही शिक्षा है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं,” पिता ने कहा।

पुलिस कर रही मामले की जांच
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। यदि छात्र के साथ मारपीट की पुष्टि होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”


Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार