डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

NTPC ने 2015 से अब तक 33.54 अरब यूनिट बिजली उत्पादन, शिक्षा योजनाओं से 23,457 बच्चों को मिला लाभ, तीन बच्चों को सुरक्षित निकाला गया



बिलासपुर सुनील ठाकुर 

राज्य में ऊर्जा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की जा रही है। एनटीपीसी प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2015 से लेकर 8 अक्टूबर 2025 तक कुल 33.54 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा चुका है। यह उपलब्धि राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

प्रबंधक ने कहा कि बिजली उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है और कई नई परियोजनाएँ जारी हैं, जिनसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। एनटीपीसी के विभिन्न संयंत्रों से होने वाला उत्पादन न सिर्फ राज्य की जरूरतें पूरी कर रहा है बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा भी राष्ट्रीय ग्रिड को उपलब्ध कराई जा रही है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य सरकार की योजनाओं का असर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। अब तक 23,457 बच्चों को विभिन्न शिक्षा योजनाओं से लाभ मिला है। इनमें छात्रवृत्ति, स्कूल सुधार और डिजिटल शिक्षा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने बताया कि इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक तीन बच्चों को बचाव कार्यों के दौरान सुरक्षित निकाला गया है। इन घटनाओं के अलावा कोई अन्य रेस्क्यू ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ी, जो आपदा प्रबंधन तंत्र की तत्परता को दर्शाता है।

एनटीपीसी प्रबंधक ने कहा, “राज्य सरकार और ऊर्जा विभाग के संयुक्त प्रयासों से बिजली उत्पादन में लगातार सुधार हुआ है। हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में उत्पादन क्षमता को और बढ़ाना है ताकि राज्य ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।”

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार