डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

श्री नैना देवी में ‘एक से श्रेष्ठ’ केंद्रों का भव्य आयोजन


वरिष्ठजनों का सम्मान, बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

(बिलासपुर)

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में संचालित ‘एक से श्रेष्ठ’ केंद्रों पर सेवा पखवाड़ा बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशेष समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवनभर के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और हस्तनिर्मित संदेश देकर स्वागत किया। रौणा पंचायत टाली के बच्चों ने पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

वरिष्ठजन समाज की धरोहर
केंद्र की अध्यापिकाओं ने कहा कि वरिष्ठजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव से नई पीढ़ी को दिशा और प्रेरणा मिलती है।

छात्रों को मिली नई प्रेरणा
विशिष्ट अतिथियों—सेवानिवृत्त सैनिक, शिक्षक, योग प्रशिक्षक और समाजसेवियों—ने बच्चों से संवाद कर उन्हें योगाभ्यास, फिटनेस, स्वदेशी अपनाने और नैतिक मूल्यों पर चलने की सीख दी।

नई दिशा दे रहा है ‘एक से श्रेष्ठ’
इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण छात्रों को निःशुल्क स्टडी टेबल बैग, स्टेशनरी, मिल्क प्रोटीन, लर्निंग किट्स और ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण महिलाओं को घर-द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सराहनीय पहल भी हो रही है।

कार्यक्रम में वरिष्ठजनों, अतिथियों और छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार