डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावलीखुली रहेगी 26 अगस्त, 2025 तक।



बिलासपुर 

डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (MSHIPA) को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि SAMRIDH हिमाचल–2045 पहल के तहत एक जन-केंद्रित और दीर्घकालिक सोच की दृष्टि के लिए यह नागरिक सहभागिता प्रश्नावली (CEQ) — कुल 17 छोटे प्रश्नों के साथ — आपके लिए लाई गई है।

💬 CEQ क्यों? यह प्रश्नावली नागरिकों, संस्थानों और हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और ज़मीनी नवाचार साझा करने के लिए आमंत्रित करती है।

📝 आइए हम सब मिलकर अपने प्यारे राज्य का भविष्य गढ़ें, इस लिंक के माध्यम से भाग लें:
🔗 https://forms.gle/WAU9xDjLaR85PStC6

ℹ️ अधिक जानकारी के लिए SAMRIDH वेबसाइट पर जाएं:
🔗 https://himachal.nic.in/samridhhimachal

कृपया ऑनलाइन भाग लें और इस लिंक को अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ साझा करें, ताकि वे भी इस सामूहिक सोच का हिस्सा बन सकें।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार