घुमारवीं पुलिस ने 30.1 ग्राम चिट्टा के साथ 3 युवक दबोचे

Image
बिलासपुर   जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त और नाकाबंदी के दौरान बलोह के पास मलयावर लिंक रोड पर की गई। पुलिस द्वारा रोकी गई HP82A-6609 नंबर की गाड़ी में सवार तीन युवकों से कुल 30.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है: प्रिंस कुमार, पुत्र कर्म चंद, निवासी डावण, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 29 वर्ष) राज कुमार, पुत्र बृज लाल, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 25 वर्ष) लेख राज, पुत्र राकेश कुमार, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 25 वर्ष) तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना घुमारवीं में ND&PS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी घुमारवीं ने पुष्टि की है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारी वर्षा के चलते जिला बिलासपुर में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा, उपायुक्त ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की



बिलासपुर 

जिला में रविवार रात से हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते नदी-नालों और अन्य जल स्रोतों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। वहीं कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और नदी-नालों से उचित दूरी बनाए रखें।

उपायुक्त ने कहा है कि खड्डों, ढलानों और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 या आपदा हेल्पलाइन नंबर — जिला बिलासपुर
 जिला नियंत्रण कक्ष 01978-224901 / 902 / 903 / 904 और नियंत्रण कक्ष सदर: 01978-224798
नियंत्रण कक्ष घुमारवीं: 01978-255227
 नियंत्रण कक्ष झंडूता: 01978-272122
नियंत्रण कक्ष स्वारघाट: 01978-284094 अन्य हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

उन्होंने जानकारी दी कि जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक टीमें पूर्ण रूप से अलर्ट पर हैं। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सभी प्रभावित पेयजल योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग को अवरुद्ध सड़कों को शीघ्र खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक जोखिम न लें और अनावश्यक सफर से बचें।

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार