हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

बस दुर्घटना में घायल यात्रियों से मिलने एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, बोले - हर संभव मदद देगी सरकार



बिलासपुर सुनील ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नम्होल के समीप हुई दर्दनाक बस दुर्घटना के घायलों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू गुरुवार को एम्स बिलासपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस दुखद हादसे में घायलों को हरसंभव सहायता और उपचार प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एम्स के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का सर्वोत्तम इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।


32 यात्री घायल, चालक की हालत गंभीर

इस हादसे में कुल 32 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस का चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे मार्कंड के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रभावितों को फौरी राहत राशि भी मुहैया करवाई गई है।

मुख्यमंत्री के साथ कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, पवन ठाकुर, संजीव गुलेरिया और गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे।

घटनास्थल और राहत कार्यों की जानकारी देते हुए उपायुक्त राहुल कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने मुख्यमंत्री को बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे, जिससे कई यात्रियों की जान बचाई जा सकी।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हादसे के कारणों की जांच तेजी से की जाए और यदि लापरवाही सामने आती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार