डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

NSUI की बड़ी नियुक्ति: घुमारवीं के निखिल चौधरी बने MediLeaders फार्मा कैडर के प्रदेश प्रभारी


छात्रहित में सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को मिला सम्मान, क्षेत्र में खुशी की लहर

घुमारवीं

छात्र राजनीति में सक्रियता और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए जाने जाने वाले घुमारवीं (भराड़ी) के युवा निखिल चौधरी को NSUI की मेडिकल विंग MediLeaders ने फार्मा कैडर का प्रदेश प्रभारी (State Incharge) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न सिर्फ निखिल चौधरी की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे घुमारवीं क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बन गई है।

NSUI द्वारा की गई इस अहम नियुक्ति को संगठनात्मक दृष्टि से एक मजबूत कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य फार्मा छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है। निखिल चौधरी पिछले कई वर्षों से छात्रहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते आ रहे हैं। उनकी बेबाक आवाज़ और ज़मीनी जुड़ाव ने उन्हें छात्रों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।

निखिल ने जताया आभार, दिखाया संकल्प

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद निखिल चौधरी ने NSUI के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा:

> "मैं संगठन के इस विश्वास के लिए आभारी हूं। मेरा उद्देश्य फार्मा छात्रों की आवाज़ को हर मंच तक पहुंचाना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और संगठन को हर कॉलेज व संस्थान तक विस्तार देना रहेगा।"



घुमारवीं में जश्न का माहौल

प्रदेश स्तर की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से निखिल के गृह क्षेत्र घुमारवीं में खुशी की लहर है। स्थानीय युवाओं और छात्र वर्ग ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया है। विभिन्न छात्र संगठनों, राजनीतिक नेताओं व समाजसेवियों ने निखिल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

NSUI के इस कदम को छात्र राजनीति में एक नई ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में फार्मा छात्रों की दिशा और दशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार