डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

सुक्खू सरकार की गारंटियों पर खामोशी, जनता कर रही है इंतज़ार: जयराम ठाकुर


भाजपा की ठियोग बैठक में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष

शिमला 

भारतीय जनता पार्टी जिला महासू की बैठक का आयोजन ठियोग में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण फालटा ने की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उनके साथ भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, विधायक बलबीर वर्मा, चेतन ब्रागटा, प्रत्याशी अजय श्याम, शशि बाला, कौल नेगी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा और 13 मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "सुक्खू सरकार ने 1500 रुपये प्रति महिला देने की गारंटी के नाम पर सत्ता पाई, लेकिन अब जनता से 10-10 रुपये वसूल रही है। प्रदेश में टैक्स बढ़ाए गए हैं, बस किराए बढ़ा दिए गए हैं, और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं।"

उन्होंने आरोप लगाया कि "आज हिमाचल की स्वास्थ्य व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि प्रदेश में अब जांच की पर्ची के लिए भी 10 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि पहले यह सेवा मुफ्त थी। एमआरआई, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी आवश्यक जांचों के लिए मरीजों को महीनों इंतजार करना पड़ रहा है।"

जयराम ठाकुर ने कहा कि "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तब सुख की अनुभूति होती है जब वे कोई जन कल्याणकारी योजना बंद करते हैं। उनकी सरकार काम रोकने के लिए जानी जाएगी। जनमंच कार्यक्रम को लेकर वे बातें करते हैं, जबकि हम तो वहां सिर्फ दाल-रोटी खिलाते थे, आज तो कार्यक्रमों में जंगली मुर्गे परोसे जा रहे हैं।"

उन्होंने विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मुद्दा भी उठाया और कहा कि "सरकार इस मामले में सीबीआई जांच से डर रही थी, लेकिन न्यायालय ने सरकार की चालें नाकाम कर दीं। अब जब जांच चल रही है तो सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि "मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल किया है। धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक का कानून और राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य इसी शासन में संभव हो पाए।"

उन्होंने दावा किया कि यदि आज हिमाचल में चुनाव हो जाएं, तो भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा क्योंकि जनता कांग्रेस के शासन से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार