हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

भारतीय सेना ने लिखी एक और स्वर्ण गाथा..... संदीप सांख्यान



बिलासपुर 

प्रेस को जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा कि पहलगाम पर निहत्थे पर्यटकों पर हमले की जबाबी कार्यवाही में भारतीय सेना ने लिखी एक और स्वर्णगाथा। उन्होंने की राष्ट्र की गरिमा का सवाल था और इसके लिए भारतीय सेना वधाई की पात्र है। संदीप सांख्यान ने कहा कि इतिहास गवाह है साल 1965 की लड़ाई रही हो या साल 1971-72 या 1999 का कारगिल युद्ध भारतीय सेना का शौर्य को पूरे विश्व में माना है।

 उन्होंने कहा कि पिछले परसों रात हुई एयर स्ट्राइक का कांग्रेस ने स्वागत किया है। संदीप सांख्यान ने कहा कि भारतीय विदेश नीति पड़ोसियों से संबंधों की नींव तत्कालीन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने रखी थी इस को लाल बहादुर शास्त्री जी ने आगे बढ़ाया और इंदिरा गांधी ने तो साल 1971 विश्व में पहला उदाहरण ही रख दिया कि किसी राष्ट्र के दी टुकड़े तक कर दिए।
 इसी कड़ी में स्व. राजीव गांधी जी ने और तत्पश्चात स्व. मोरारजी देसाई रहे हो या स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी ने उस नीति को ही आगे बढ़ाया है। यह भारत की सरकारों का विश्व को लेकर के स्थिर रणनीति का हिस्सा रहा है और इसी के परिणाम स्वरूप आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और हमारे पड़ोसी राष्ट्र को अपनी हरकतों की कीमत चुकानी पड़ रही है।

 उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत सरकार और सेना को सहयोग का पूरा आश्वासन दिया है और उसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने भी पिछले कल प्रदेश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक करके भारतीय सेना की सराहना की है। संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस का कार्यकर्ता भारतीय सेना और देश के तीनों अंगों के ऊपर पूर्णता गर्व करता है। संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस मसले पर केंद्र सरकार की योजनाओं वह आदेशों को व्यवस्थित करने के लिए प्रदेश के सभी जिला संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। किसी भी आपात स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र सर्वप्रथम के नारे के साथ और सदैव राष्ट्रहित में कार्यरत है।



Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार