हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

सांसद अनुराग ठाकुर ने किया भानुपल्ली रेलवे लाइन का निरीक्षण, जनता को दिया आश्वासन



बिलासपुर

हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने बहुप्रतीक्षित भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।




जल्द पूरा होगा रेलवे लाइन का कार्य
रेलवे लाइन के निरीक्षण के दौरान सांसद ठाकुर ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने यह भी आश्वस्त किया कि निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ताकि रेलवे ट्रैक लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे।



उन्होंने कहा, "भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।"


बिलासपुर बार एसोसिएशन ने सांसद से की मुलाकात
बिलासपुर दौरे के दौरान बिलासपुर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी सांसद अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। वकीलों ने बताया कि उन्हें बार एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें बुनियादी सुविधाओं की कमी मुख्य रूप से शामिल है।


सांसद ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से चर्चा कर जल्द ही इन मुद्दों का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।


जनता से किया संवाद, सुनीं समस्याएं
अनुराग ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान आम जनता से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं और हर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।



परियोजनाओं का होगा तेज़ी से क्रियान्वयन

सांसद अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि आने वाले समय में रेलवे, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जनता से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार