हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

एम्स द्वारा जन सेवा कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं : बिंदल



एम्स संस्थान के ऊपर अगर कांग्रेस उंगली उठाएगी तो इसका करारा जवाब मिलेगा
क्या एम्स भी सरकार की ओर से तालाबंदी के निशाने पर ? 



शिमला

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की एम्स के माध्यम से काम मरीजों एवं जनता का हो रहा है पर कांग्रेस आहत है। एम्स जैसी विश्व विख्यात संस्थान से हिमाचल की आधी से ज्यादा आबादी को फायदा हो रहा है पर यह जन सेवा कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बेचैनी समझ से परे है। 


केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने मंत्रालय के माध्यम से एम्स को हर दूसरे महीने बड़ा तोहफा देते हैं। एम्स बिलासपुर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ संस्था बन के उभर रहा है और हिमाचल प्रदेश को यह सौगात देने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जगत प्रकाश नोएडा का धन्यवाद करते हैं। थोड़े से समय में एम्स एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित हुआ है, अभी तक यहां 3000 करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य हो चुका है। 



उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी इस संस्थान के ऊपर उंगली उठेगी तो इसका करारा जवाब मिलेगा। प्रदेश में तालाबंदी का एक दौर चल रहा है क्या एम्स भी सरकार की ओर से तालाबंदी के निशाने पर है ? कांग्रेस पार्टी लगातार एम्स जैसे संस्थान का सड़कों पर उतरकर अनर्गल प्रचार कर रही है, ऐसा क्यों ?



उन्होंने कहा कि बिलासपुर में मेरा एक बहन से मिलना हुआ जो 3 महीने से पीईटी स्कैन की तिथि का इंतजार कर रही थी जिसको पीईटी स्कैन टांडा मेडिकल कॉलेज द्वारा करवाने को बोला गया था। इस सुविधा के लिए मरीजों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है और निजी क्षेत्र में भारी खर्च उठाना पड़ता है पर उस बहन की उसी दिन जब नड्डा जी ने पीईटी स्कैन का उद्घाटन किया तभी उसे बहन का इलाज भी प्रारंभ हो गया। एम्स को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक रणधीर शर्मा एवं त्रिलोक जमवाल का महत्वपूर्ण योगदान है, पर कांग्रेस पार्टी इस संस्थान के खिलाफ एक षड्यंत्र रच रही है जिसकी तुलना हम हिम केयर जैसे षडयंत्र से कर सकते है। 



उन्होंने कहा कि 6 मार्च को जगत प्रकाश नड्डा का दौरा प्रदेश के लिए एक अनमोल तोहफा सिद्ध हुआ, जब उन्होंने कैंसर के इलाज, वायरोलॉजी की प्रदेश में 20 करोड़ की पहली लैब, 3 जन औषधि केंद्र और पीईटी स्कैन जैसी सुविधाओं को हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित किया।

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार