हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

एम्स कोठीपुरा के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, जेपी नड्डा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप



बिलासपुर 

 हिमाचल प्रदेश के कोठीपुरा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गेट नंबर 2 के बाहर मंगलवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एम्स में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में रोष रैली निकाली।



इस प्रदर्शन में हिमाचल कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। नेताओं ने एम्स में हो रही नियुक्तियों और अन्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए और जेपी नड्डा पर पक्षपात व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए।




"एम्स भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है" – कांग्रेस

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा,
"एम्स बिलासपुर का निर्माण आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से हुआ था, लेकिन आज यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। यहां भर्तियां केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के इशारे पर हो रही हैं। संस्थान में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"


उन्होंने आगे कहा कि एम्स में पारदर्शिता नाम की कोई चीज नहीं बची है और केंद्र सरकार इस मामले में मौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति से लेकर तमाम प्रशासनिक फैसले मनमाने तरीके से किए जा रहे हैं, जिससे योग्य उम्मीदवारों को नुकसान हो रहा है।


"लड़ाई अभी जारी रहेगी" – कांग्रेस का बड़ा ऐलान

कांग्रेस नेताओं ने इस धरने को सिर्फ एक सांकेतिक विरोध बताया और कहा कि यह लड़ाई अब और तेज होगी। 13 मार्च को शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें इस मुद्दे से जुड़े अहम दस्तावेज और तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस "कोठीपुरा चलो" और "बिलासपुर चलो" अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत एम्स में हो रहे कथित भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जाएगा।


पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा,
"हम इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और एम्स को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। यह स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, और हम इसे हल्के में नहीं लेंगे।"



कांग्रेस बनाम भाजपा – सियासी जंग तेज

बिलासपुर में एम्स को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग पहले से ही जारी है। कांग्रेस लगातार एम्स में हो रही अनियमितताओं पर सवाल उठा रही है, जबकि भाजपा इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज कर रही है।



विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए यह मुद्दा और गरमा सकता है। कांग्रेस जहां इसे एक बड़े घोटाले के रूप में पेश कर रही है, वहीं भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला बन गया है।

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार