हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

त्रिवेणी घाट पर होगा विशाल देव आभार यज्ञ, 16 मार्च को देव दर्शन और भंडारे का आयोजन



   बाड़ू बाड़ा देव के आगमन से सजेगा आयोजन स्थल


बिलासपुर 

बिलासपुर और अर्की की सीमाओं पर हुए त्रिवेणी घाट ग्रामीण जल आंदोलन की सफलता पर क्षेत्रवासियों और प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा 16 मार्च को त्रिवेणी घाट में विशाल देव आभार यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के आराध्य बाड़ू बाड़ा देव अपने सैकड़ों देवलुओं के साथ पधारेंगे और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।




जन आंदोलन की ऐतिहासिक जीत

अली खड्ड संघर्ष समिति त्रिवेणी घाट के संयोजक एडवोकेट रजनीश शर्मा ने जानकारी दी कि इस ग्रामीण जल आंदोलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने अपनी खेती, घराट और बिलासपुर जिले की 35 से 40 पेयजल योजनाओं को बचाया था। अंबुजा फैक्ट्री को पानी ले जाने की योजना से भविष्य में संभावित जल संकट को रोकने के लिए हजारों लोगों, जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति ने मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाया।




उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने आंदोलन को दबाने के प्रयास किए, लेकिन जब बाड़ू बाड़ा देवता स्वयं त्रिवेणी घाट पहुंचे और आंदोलनकारियों को आशीर्वाद दिया, तब यह मुद्दा शांत हुआ और सरकार व कंपनी को झुकना पड़ा। मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मामले में मध्यस्थता की और सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से जनता के अधिकारों की रक्षा की।




विशाल आयोजन की तैयारियां

संघर्ष समिति के संयोजक और पंचायत प्रधान भूपचंद ने बताया कि इस आभार यज्ञ में गांव-गांव जाकर आंदोलन में योगदान देने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन के प्रबंधन और स्वागत समिति की अध्यक्षता नमहोल पंचायत प्रधान जीवन लता ठाकुर करेंगी, जबकि अन्य पंचायतों के प्रधानों को विशेष सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

व्यवस्था समिति के अध्यक्ष के रूप में गीता राम नड्डा, सुरेंद्र ठाकुर, कर्म सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, कमलेश ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ जनों को जिम्मेदारी दी गई है।


आम जनता से सहभागिता की अपील

संघर्ष समिति और जनप्रतिनिधियों की ओर से समस्त बिलासपुर और अर्की विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से अपील की गई है कि वे अपने परिवार सहित इस आयोजन में भाग लें, देवता का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागीदार बनें।

इसके अलावा, समिति ने विशाल आभार यज्ञ व पानी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए आर्थिक और जन सहयोग प्रदान करने की भी अपील की है।


Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार