डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

पीजी कालेज में कुछ माह पूर्व हुई चंदन के पेडों की चोरी की घटना की पर सवाल उठाए


बिलासपुर 

एबीवीपी की बिलासपुर ईकाई ने स्थानीय पीजी कालेज में कुछ माह पूर्व हुई चंदन के पेडों की चोरी की घटना की पर सवाल उठाए हैं। एबीवीपी ने कालेज प्रशासन से इस मामले की जांच पारदर्शिता पूर्ण तरीके करने की मांग की है। एबीवीपी ने कालेज प्रशासन पर इस मामले में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया है। 

 यहां पर पत्रकारो को संबोधित करते एबीवीपी की बिलासपुर ईकाई के अध्यक्ष आयुष भारद्धाज ने कहा कि गत 25 व 26 जनवरी को नालागढ मंें एबीवीपी का राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित हुआ। जिसमें प्रमुखता से शैक्षणिक माहौल एवं अन्य प्रस्ताव पारित हुए। 
वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इस सरकार द्धारा प्रदेश के काफी शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाईड कर दिया है। वहीं, अब तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को अब तक स्थाई उपकुलपति नहीं मिल पाया है। 
आयुष भारद्धाज ने वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सुक्खु सरकार ने हर वर्ष प्रदेश के एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही यह सरकार बढती महंगाई पर काबू पा सकी है। 

बल्कि बिलासपुर , जुखाला व झंडूता कालेज में शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे है। इसके अलावा जिले मेें नशा, चोरी एवं मारपीट तथा लडाई झगडे के मामलें में बढोतरी हो रही है । इस अवसर पर ईकाई उपाध्यक्ष रमन व सह सचिव प्रिया मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार