डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

सदर विधानसभा क्षेत्र की दो दिवसीय कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गई

बिलासपुर 


चेतना संस्था के तत्वावधान में सदर विधानसभा क्षेत्र की दो दिवसीय कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गई। बरमाणा में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने किया। प्रतियोगिता में सदर विधानसभा क्षेत्र की कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं।
 पहले दिन खेले गए मुकाबलों में जबली वाॅरियर, नैहर, कैंचीमोड़ बरमाणा, पंजगाईं, जमथल-बी और लघट सीनियर क्लब ने जीत हासिल करके अपना विजय अभियान शुरू किया। प्रतियोगिता के खिताब के लिए फाईनल मुकाबला 16 फरवरी को कंदरौर में होगा, जिसमें जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों की विजेता टीमें भाग लेंगी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए त्रिलोक जमवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस उद्देश्य से उन्होंने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत की है। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। 
इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन एक सकारात्मक पहल है। इसके लिए अपने सामाजिक दायित्व बखूबी निभा रही चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहंुचने का मौका मिलता है।
हरीश नड्डा ने कहा कि मौजूदा परिवेश में बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं, जो बेहद चिंताजनक पहलू है। उन्हें नशे से दूर रखने में खेलें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसी के मद्देनजर चेतना संस्था समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है। युवा देश का भविष्य हैं। आने वाले समय में देश की बागडोर उन्हीं को संभालनी है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे व अन्य बुरी आदतों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा देश के विकास और उत्थान में लगाएं। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। 
लिहाजा खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर एसीसी प्लांट हेड संदीप सीरा, सीएसआर हेड हितेंद्र कपूर, चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर आदि भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार