डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

एम्स बिलासपुर में जाली पर्ची घोटाला, सुरक्षा कर्मियों ने किया भंडाफोड़



बिलासपुर
 एम्स बिलासपुर में जाली पर्ची बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। यहां एक मेडिकल स्टोर कर्मचारी द्वारा फर्जी पर्चियां तैयार कर लोगों को जल्दी डॉक्टर से दिखाने की सुविधा देने का मामला सामने आया है। सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया, जिससे एम्स प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।


कैसे खुला फर्जीवाड़ा?
जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को सुरक्षा कर्मियों ने एक जाली पर्ची पकड़ी, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि एम्स में जाली पर्चियां बनाई जा रही हैं। सुरक्षा प्रभारी लैफ्टिनेंट कर्नल भूपेंद्र यादव ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। 3 फरवरी को आरोपी मेडिकल स्टोर कर्मी ने दोबारा फर्जी पर्ची देने का प्रयास किया, लेकिन उस दिन एम्स का सर्वर खराब होने के कारण प्रशासन ने पर्चियों पर कोडिंग शुरू कर दी। जब आरोपी कोडिंग नहीं कर पाया, तो वह पकड़ में आ गया। उसके पास से 19 जाली पर्चियां बरामद हुईं।



आरोपी ने कबूला गुनाह
छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने अपने कंप्यूटर में एम्स की असली पर्ची जैसा प्रारूप तैयार किया था। वह मरीजों को यह पर्चियां देकर अपने मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने के लिए प्रेरित करता था। सुरक्षा प्रभारी भूपेंद्र यादव की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया और माफी मांगी।


मेडिकल स्टोर संचालक की भी संलिप्तता
5 फरवरी को मेडिकल स्टोर संचालक भी एम्स प्रशासन के पास पहुंचा और माना कि आरोपी मनीष उनके स्टोर में काम करता है। पुलिस ने आरोपी के कंप्यूटर और जाली पर्चियों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


एम्स प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
एम्स प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का निर्णय लिया है। एम्स बिलासपुर के रजिस्ट्रार राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और पर्चियों में कोडिंग की प्रक्रिया जारी है। पर्ची सिस्टम की साइबर सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।


एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि यह फर्जीवाड़ा कब से चल रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार