हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

सकारात्मक सोच बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक: अमरनाथ धीमान


बिलासपुर 

 झंडुता उप मंडल की ग्राम पंचायत जेजवीं कैंब्रिज उच्च विद्यालय द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया तथा इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रमुख समाज सेवी अध्यक्ष शांति सेवा समिति एवं संस्थापक कोटधार नलवाड़ मेला समिति ने शिरकत की पाठशाला प्रांगण में पहुंचने पर पाठशाला प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया । 

सबसे पहले माता सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआतकी सर्वप्रथम कैंब्रिज स्कूल के प्रबंधक इंद्र सिंह धीमान एवं पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि अमरनाथ धीमान को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया पाठशाला के सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सारे विश्व में गुरु की महिमा अपरंपार है और बिना गुरु के शिक्षा प्राप्त नहीं की जा सकती उन्होंने कहा की दुनिया में दो ही ऐसे व्यक्ति हैं एक माता-पिता और दूसरे गुरु जो हमेशा बच्चों के हित की बात चाहते हैं और बच्चों को सदैव बड़ा बनना देखना चाहते हैं । 

उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने संस्कारवान बनने शिक्षा के प्रति लगाव योग द्वारा शरीर को स्वस्थ रखना माता-पिता एवं गुरु की आज्ञा का पालन करना बेटियों की शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देना देशभक्ति की भावना तथा अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से ना करना और परीक्षाओं में बच्चों पर मानसिक दबाव न डालना इन बातों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का जमाना है । 

हर बच्चे को अपने लक्ष्य के प्रति जागरुक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कहा की मुख्य अतिथि महोदय ने आज हमारे विद्यालय के बच्चों को तथा स्टाफ को जो शिक्षाप्रद संदेश दिया है वह वास्तव में प्रशंसनीय है इस अवसर पर एसएमसी सदस्य सोहनलाल ठाकुर ने स्कूल के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यह पाठशाला परम सौभाग्यशाली है कि अमरनाथ धीमान जैसे योग्य व्यक्तित्व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हैं और ये समाज को समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । 

ऐसा व्यक्तित्व समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों रितिका सृष्टि ईशानी आर आर स्वास्तिक शौर्य कारण दिव्यांश पलक पल्लवी सुनैना दीपक आयुष ध्रुव शगुन कृतिका अनन्या हर्षिता दक्षित अभिनव तथा अन्य पाठशाला के विद्यार्थियों को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पाठशाला के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की पाठशाला प्रबंधन ने मुख्य अतिथि महोदय का इस कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि अमरनाथ धीमान नेस्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इस सुंदर कार्यक्रम के लिए 5100रूपये की राशि दी

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार