छड़ोल डाकघर में बड़ा घोटाला: खातों में जमा हजारों रुपये गायब, डाक कर्मचारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बिलासपुर जिले के छड़ोल क्षेत्र में स्थित डाकघर से एक गंभीर वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। यहां कार्यरत एक डाक कर्मचारी द्वारा खाताधारकों की मेहनत की कमाई में हेराफेरी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोगों द्वारा जमा करवाई गई राशि के साथ की गई इस कथित धोखाधड़ी ने डाक विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, करीब तीन माह पूर्व डाक विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा छड़ोल डाकघर की नियमित जांच के दौरान खातों में जमा रसीदों और वास्तविक आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया। विभागीय जांच में स्पष्ट हुआ कि एक कर्मचारी ने खाताधारकों द्वारा जमा की गई राशि को गलत तरीके से इस्तेमाल किया और संबंधित रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की। जांच के दौरान सामने आई अनियमितताएं छोटी-मोटी नहीं, बल्कि हजारों रुपये की हेराफेरी को दर्शा रही हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित कर्मचारी ने योजनाबद्ध ढंग से कई खातों में हेराफेरी की है, जिससे कई आम लोगों की बचत प्रभावित हुई है। घोटाले का खुलासा होते ही डाक विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी शिकायत था...