घुमारवीं पुलिस ने 30.1 ग्राम चिट्टा के साथ 3 युवक दबोचे
बिलासपुर जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गश्त और नाकाबंदी के दौरान बलोह के पास मलयावर लिंक रोड पर की गई। पुलिस द्वारा रोकी गई HP82A-6609 नंबर की गाड़ी में सवार तीन युवकों से कुल 30.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है: प्रिंस कुमार, पुत्र कर्म चंद, निवासी डावण, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 29 वर्ष) राज कुमार, पुत्र बृज लाल, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 25 वर्ष) लेख राज, पुत्र राकेश कुमार, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी (उम्र 25 वर्ष) तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना घुमारवीं में ND&PS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी घुमारवीं ने पुष्टि की है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।