हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...

केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर शिमला में भाजपा की बैठक, डॉ. सिकंदर कुमार ने ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव को बताया ऐतिहासिक




शिमला

भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शुक्रवार को दीप कमल, चक्कर स्थित भाजपा कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य विषय केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा रहा।

डॉ. सिकंदर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि भारत हाल ही में जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी, तब भारत की जीडीपी जहां थी, आज वह दोगुनी से अधिक होकर 4.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि यह आर्थिक प्रगति सुधारवादी नीतियों, आत्मनिर्भर भारत की भावना और ऊर्जा क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक बदलावों का परिणाम है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ऊर्जा क्षेत्र ने एक संरचनात्मक परिवर्तन का अनुभव किया है, जो पिछले दस वर्षों के आधारभूत बदलावों पर आधारित है। डॉ. कुमार ने बताया कि भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा और तेल उपभोक्ता, चौथा सबसे बड़ा रिफाइनर और एलएनजी आयातक बन चुका है।

डॉ. सिकंदर ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत की ऊर्जा मांग में ढाई गुना वृद्धि होने की संभावना है और वैश्विक मांग में भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "ऊर्जा सुरक्षा ही विकास सुरक्षा है," और मोदी सरकार की ऊर्जा रणनीति इस सिद्धांत पर आधारित है, जो ऊर्जा के स्रोतों में विविधता, घरेलू उत्पादन के विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा की ओर संक्रमण और सामर्थ्य को केंद्र में रखती है।

तेल और गैस के क्षेत्र में विस्तार की बात करते हुए उन्होंने बताया कि अन्वेषण क्षेत्र वर्ष 2021 में 8 प्रतिशत था, जो 2025 तक दोगुना होकर 16 प्रतिशत हो गया है। सरकार का लक्ष्य 2030 तक एक मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करना है, ताकि लगभग 42 बिलियन टन तेल और तेल-समतुल्य गैस का अन्वेषण किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि 'नो-गो' क्षेत्रों में 99 प्रतिशत की कटौती, ओएएलपी राउंड के माध्यम से लाइसेंस प्रक्रिया का सरलीकरण और नए गैस कुओं के लिए मूल्य प्रोत्साहन जैसी नीतियां इस दिशा में मील का पत्थर हैं।

बैठक में भाजपा जिला शिमला के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 298.67 ग्राम चरस बरामद, एक भारतीय और एक विदेशी तस्कर गिरफ्तार

एचआरटीसी बस में यात्री के पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी सड़क गम्बरौला पुल के पास नाके के दौरान 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार