Posts

डुगली छांब में दशकों से लंबित सड़क निर्माण की मांग, छह माह में प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा: जितेंद्र चंदेल

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के डुगली छांब क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी है। स्वतंत्रता के बाद से आज तक इस गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है, जिसके चलते ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या को हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल के समक्ष उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से बीमार व्यक्तियों को आज भी पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ता है। पीने का पानी सिर पर ढोकर लाना पड़ता है। बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, जबकि बरसात और गर्मी में हालात और भी विकट हो जाते हैं। इस संबंध में बलदेव, श्यामलाल, छोटाराम, रतनलाल, नंदलाल, सोमा देवी, फूला देवी, सोनी देवी, अंजू देवी, माया देवी, रितु देवी, रवि कुमार, रंजीत, शंकरी देवी, निकुरम, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कुमार और प्रकाश सहित कई ग्रामीणों ने चंदेल से मुलाकात की। ग्रामवासियों की समस्या सुनने के बाद हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले छह महीनों में गांव तक सड़क पहुंचाने की प्रक्...

तल्याणा स्कूल का भव्य वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्रों का सम्मान – शिक्षा, संस्कार और उत्कृष्टता का अनूठा संगम

Image
बिलासपुर  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याणा में शुक्रवार को आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एक यादगार और ऐतिहासिक आयोजन साबित हुआ। पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में अभिभावकों, शिक्षणगण और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। समारोह की मुख्य आकर्षण रही राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा की मौजूदगी, जिन्होंने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। समारोह में वरिष्ठजन नारायण सिंह, एसएमसी सदस्य, संगम पाठशालाओं तंथा, बाड़ी भगोट, जोल पलाखीं से आए शिक्षणगण, बीडीसी मेंबर अति देवी, दलेर सिंह, तेज सिंह, अजय कांत, सोहन सिंह, नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। दसवीं कक्षा के छात्र राहुल का स्वागत भाषण...

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा की देव दर्शन योजना के तहत महिलाओं की विशेष धार्मिक यात्रा आयोजित

Image
बिलासपुर  ग्राम पंचायत माकड़ी के नैना महिला मंडल ठोडू और लक्ष्मीबाई महिला मंडल संडोली की सदस्याओं के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक एवं समाजसेवी सुनील शर्मा द्वारा शुरू की गई देव दर्शन योजना के अंतर्गत एक विशेष धार्मिक यात्रा आयोजित की गई। इस यात्रा में सभी महिलाओं को माता बगलामुखी मंदिर में पावन दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सुनील शर्मा ने बताया कि घर और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते महिलाएं अक्सर अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं। ऐसे में देव दर्शन योजना न केवल महिलाओं को आध्यात्मिक शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, बल्कि आपसी एकजुटता और महिला सशक्तिकरण को भी नई दिशा देती है। यात्रा के दौरान उन्होंने महिलाओं को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बचत, जमा और ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी बहनों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने और परिवार के आर्थिक भविष्य को सुदृढ़ बनाएं तथा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं। सुनील शर्मा ने कहा कि देव दर्शन यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह म...

कहलूर दुग्ध सहकारी सभा सीमित, नम्होल को मिला जिला स्तरीय सम्मान

Image
सहकारिता विभाग के 72वें वार्षिक समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित बिलासपुर,  कहलूर दुग्ध सहकारी सभा सीमित, नम्होल ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। सहकारिता विभाग, बिलासपुर द्वारा आयोजित 72वें वार्षिक समारोह में सभा को दुग्ध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश धर्माणी जी द्वारा प्रदान किया गया। कहलूर दुग्ध सहकारी सभा लंबे समय से अपने सदस्यों से उच्च गुणवत्ता वाला दूध एकत्रित करने, उचित मूल्य उपलब्ध कराने और किसानों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है। किसानों की आय बढ़ाने, पशुपालन को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सोसाइटी के कार्यों को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मान ग्रहण करते हुए सभा के सचिव श्री अमित ठाकुर, कमेटी सदस्य श्री पीयूष ठाकुर और श्री राहुल ठाकुर उपस्थित रहे। समारोह में सहकारिता विभाग की ओर से श्री भास्कर कालिया (सहायक पंजीयक), श्रीमती कार्तिका ठाकुर तथा श्री अखिलेश वशिष्ठ (खंड निरीक्ष...

NTPC ने 2015 से अब तक 33.54 अरब यूनिट बिजली उत्पादन, शिक्षा योजनाओं से 23,457 बच्चों को मिला लाभ, तीन बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

Image
बिलासपुर सुनील ठाकुर  राज्य में ऊर्जा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की जा रही है। एनटीपीसी प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2015 से लेकर 8 अक्टूबर 2025 तक कुल 33.54 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा चुका है। यह उपलब्धि राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रबंधक ने कहा कि बिजली उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है और कई नई परियोजनाएँ जारी हैं, जिनसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। एनटीपीसी के विभिन्न संयंत्रों से होने वाला उत्पादन न सिर्फ राज्य की जरूरतें पूरी कर रहा है बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा भी राष्ट्रीय ग्रिड को उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य सरकार की योजनाओं का असर स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। अब तक 23,457 बच्चों को विभिन्न शिक्षा योजनाओं से लाभ मिला है। इनमें छात्रवृत्ति, स्कूल सुधार और डिजिटल शिक्षा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने बताया कि इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक तीन बच्चों को बचाव कार्यों ...

महिलाओं के आध्यात्मिक उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम — सुनील शर्मा ने दोबारा शुरू की ‘देव दर्शन योजना’

Image
कुनणू महिला मंडल की सदस्याओं को करवाए माता बगलामुखी के दर्शन, धार्मिक यात्रा बनी आत्मिक और आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बिलासपुर सुनील ठाकुर  हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक एवं समाजसेवी सुनील शर्मा ने बरसात के बाद एक बार फिर महिलाओं के आध्यात्मिक उत्थान और सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई अपनी महत्वाकांक्षी ‘देव दर्शन योजना’ को दोबारा आरंभ किया है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायत पंजगाई के तहत आने वाले महिला मंडल कुनणू की सदस्याओं को माता बगलामुखी के दर्शन करवाए गए। सुनील शर्मा ने बताया कि यह एक दिवसीय धार्मिक यात्रा थी, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके व्यस्त पारिवारिक जीवन से कुछ समय निकालकर धार्मिक स्थलों की यात्रा कराना और उन्हें आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं और बहनें दिन-रात अपने घर-परिवार की देखभाल में लगी रहती हैं और अपने लिए शायद ही कभी समय निकाल पाती हैं। ऐसे में उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने की यह योजना उनके लिए आत्मिक शांति और ऊर्जा का माध्यम बन सकती है। उन्होंने कहा कि देव दर्शन योजना केवल धार्मिक यात्राओ...

हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले की पहचान रहेगी गुप्त, पुनर्वास और परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध: उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार

Image
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बनें सहभागीः उपायुक्त बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने मानस हेल्पलाइन शुरू की है। इसके तहत नागरिक टोल फ्री नम्बर 1933 पर कॉल कर नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध खेती और इससे जुड़े अपराधों की गोपनीय सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन पर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। साथ ही 1933 नम्बर के माध्यम से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श और पुनर्वास सेवाएँ भी प्रदान की जा रही हैं। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने और आवश्यक जानकारी पाने के लिए एक सुरक्षित व एकीकृत डिजिटल माध्यम उपलब्ध करवाता है। हर समय उपलब्ध है सेवा उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन, हर समय कार्यरत रहती है। नागरिक इस सेवा का उपयोग न केवल टोल फ्री नम्बर 1933 बल्कि आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in और उमंग ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। नशा एक गंभीर...